पक्की सड़क नहीं रहने से गोदाम जाने वाले वाहन चालकों को होती है परेशानी
चकाई/जमुई, प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान भवन के पीछे स्थित पीडीएस गोदाम तक जाने वाली कच्ची सड़क कीचड़मय होकर रह गई है. कच्ची सड़क का आलम यह है कि इस पर पैदल चलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. क्या मजाल की कोई भी इस पर पैदल चलकर गोदाम तक पहुंच जाए. इससे गोदाम तक जाने वाले मजदूरों एवं पीडीएस कार्य से जुड़े लोगों को काफी कठिनाई हो रही है.वही गोदाम से चावल लेकर डीलरों के घर तक जाने वाले मालवाहक ट्रकों एवं वाहनों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
आए दिन मालवाहक ट्रक इस कीचड़ में फंस कर घंटों अपना समय बर्बाद करते रहते हैं. पिछले एक महीने से इस कीचड़ के कारण डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लगभग प्रत्येक दिन इस कीचड़ में फंस कर ट्रक रुका रहता है. शनिवार को भी चावल लदा एक मालवाहक ट्रक करीब तीन घंटे तक कीचड़ में फंसा रहा. जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह इलाके के एक डीलर का चावल ट्रक पर लोड होकर जैसे ही गोदाम से निकला उसके सामने कीचड़ में फंस गया.
ट्रक के चालक ने निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं निकाला जा सका. बाद में 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी दूसरे वाहन से टोचन करके ट्रक को निकाला जा सका. जिसके बाद गंतव्य तक अनाज पहुंचाया गया. आए दिन वहां पर यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. हालांकि एक सप्ताह पूर्व डोर स्टेप डिलीवरी कार्य से जुड़े एजेंसी द्वारा अपने निजी मद से मिट्टी गिरा कर कीचड़ से निजात पाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी असफल रहा. पिछले दिनों लगातार एक सप्ताह तक बारिश हुई थी तो एक भी वाहन गोदाम तक नहीं पहुंच पा रहा था.इस संबंध में गोदाम के एजीएम अमरकांत ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.वहां से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में लगभग दस बार मेल और पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों और जिला गोदाम प्रबंधक को कीचड़ से निजात दिलाने का मांग किया गया है। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है। जिससे डोर स्टेप डिलीवरी कार्य में काफी कठिनाई हो रही है।
गगन साह, संवेदक ,डोर स्टेप डिलीवरी ,चकाई
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट