जमुई,चकाई चौक पर निर्माणाधीन सड़क में लगातार हो रहे जलजमाव से परेशान लोगों और वाहन चालकों को राहत दिलाने को लेकर प्रखंड प्रशासन एवं राष्ट्रीय उच्च पथ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सक्रियता दिखाते हुए प्रखंड मुख्यालय में गहन मंत्रणा की. मंत्रणा के बाद बीडीओ सुनील कुमार चांद ,सीओ अजीत कुमार झा पुलिस पदाधिकारियों और राष्ट्रीय उच्च पथ के पदाधिकारी चकाई चौक के समीप पहुंचकर बंद पड़े पुराना नाला को खुलवाने के लिए पहुंचे और जेसीबी के सहयोग से नाला को खुदवाने में जुट गए.
अभी कुछ ही देर खुदाई का काम प्रारंभ हुआ था कि स्थानीय निवासी संजीव केसरी ने नाला खुदाई कार्य को रोक दिया. संजीव केसरी का कहना था कि यह नाला उनकी निजी जमीन पर बना हुआ है. जिससे बारिश का पानी बहने से उन्हें परेशानी होगी. इस दौरान पदाधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन संजीव और उसके घर वाले नाला नहीं खोलने देने पर अड़े रहे. इस दौरान कुछ देर के लिए संजीव और उसके घर वाले नाला के समीप ही जमीन पर बैठकर विरोध जताया. इस दौरान पदाधिकारियों और उसके घर वालों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.संजीव दूसरी ओर से पानी बहाने के लिए व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.
इस दौरान काफी देर तक मान मनोबल का दौर भी चलता रहा. लेकिन संजीव ने नाला खोलने से इंकार कर दिया.जिसके बाद पदाधिकारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में संजीव केसरी और स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की और उसमें पानी के बहाव को लेकर चर्चा किया. ताकि बरसात के मौसम में लोगों को राहत दिलाया जा सके.जिसके बाद सहमति बनी कि फिलहाल बंद पड़े पुराने नाले को खोलकर जलजमाव से लोगों को राहत दिलाया जाए. सीओ अजीत झा ने बताया कि जलजमाव के स्थाई समाधान के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है.इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से भी मंत्रणा की जाएगी.जिसके बाद बंद पड़े नाले को फिलहाल जेसीबी के सहयोग से खोल दिया गया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट