बरहट पुलिस अधीक्षक डॉ सौर्य सुमन के निर्देश पर क्राइम कंट्रोल को लेकर बरहट थाना के पुलिस ने गुरुवार को मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग मानुषघट्टा नदी के पास सधन बाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार पहिया एवं दो पहिया वाहन के डिक्की , हेलमेट व ड्राइवरी लाइसेंस कागजात की सधन जांच की गई। वहीं जो वाहन चालकों ने हेलमेट सीट बेल्ट लगाए नही रखने व कागजातों में त्रुटि पाये जाने पर उससे जुर्माना भी वसूली गई। इस दौरान बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मची रही ।पुलिस से नजर छुपा कर गली उसे भागते नजर आए। वहीं वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियम की पालन व हेलमेट सीट बेल्ट लगाकर ही बाहन चलाने की अपील करते हुए दिखाई दिए ।
इस संबंध में बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार कहते हैं की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआई राजीव रंजन यादव के नेतृत्व में सधन वाहन चेकिंग चलाया गया।इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया कई बाहन की कागजात की जांच की गई। जिसमे कुल दो हजार रुपये की जुर्माना वसूली की गई है। थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।