झाझा पुलिस ने नन बैंकिंग कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर सोनो थाना में पूर्व में आर्म्स एक्ट एवम अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी अपने दो शागिर्द अपराधियों के साथ मिलकर द्वारा बीते 30 मार्च को हरना पुल के समीप भारत नन बैंकिंग कंपनी झाझा के ब्रांच मैनेजर सोनू कुमार से मोटरसाइकिल सहित सैमसंग कंपनी का टैब एवं एक लाख आठ हजार नौ सौ सतासी रुपए की लूट कर ली गई थी.
इस मामले में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर 4 घंटे के अंदर ही लूटी हुई एच.एफ. डीलक्स मोटरसाईकिल रजि० नं०-BR-33 AF-7583 को सोनो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भिठरा के जंगली क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था. पुलिस का शिकंजा अपराधियों तक नहीं पहुंच पाया था. लेकिन झाझा पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय आसूचना के आधार पर जांच में जुटी रही. इसी क्रम में पुलिस को इस लूट कांड में शामिल एक अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिला.
सूचना के आधार पर झाझा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी संदीप यादव पिता चमरू यादव पता-लखनकियारी थाना सोनो जिला जमुई को झाझा थाना अन्तर्गत ग्राम डुमरपोखर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद संदीप यादव के निशानदेही पर पुलिस ने डीप सर्च मेटल डिटेक्टर के सहयोग से लुटे हुए टैब को कटिया गाँव से उत्तर सड़क से पश्चिम जंगली क्षेत्र स्थित झाड़ी से बरामद करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधी ने लूट कांड में शामिल दो अन्य अपराधियों का नाम बताया है,जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
वही गिरफ्तार अपराधी संदीप यादव के ऊपर सोनो थाना में आर्म्स एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत पूर्व में भी दो मुकदमा दर्ज है. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने बताया है कि जल्द ही इस लूट कांड में शामिल दोनों अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके साथ ही लूटी गई रकम को भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क