लक्ष्मीपुर जिले भर में शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन काफी सख्त दीख रही है. इसी को लेकर एसपी शोर्य सुमन के निर्देश पर शनिवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर और अलखजारा के जंगलों में स्थानीय पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने जंगल से शराब बनाने को लेकर 250 टीन में फूल रहे जावा महुआ व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. साथ ही शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सबलपुर और अलखजारा के जंगलों में अवैध रूप से देसी शराब बनाने का धंधा चल रहा है. जिसके बाद एसपी शोर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित कर सबलपुर और अलखजरा के जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें उक्त जंगल से भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया. साथ उक्त स्थान पर कई शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया.इस दौरान एसआई विपिन कुमार राय, नरेंद्र सिंह, रामाशीष यादव तथा बीएमपी एवं कोबरा के दर्जनों जवान सर्च अभियान में शामिल थे.
लक्ष्मीपुर से सुमित साह की रिपोर्ट