बरहट:-एकता जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा गुरुवार को एफटीआईसी के सभागार में पूर्ववर्ती जीविका के द्वारा रोजगार प्राप्त छात्र छात्राओं का मिलन समारोह का आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार चौधरी एबं रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में अट्ठारह प्रतिभागी शामिल हुए।वहीं सभी प्रतिभागियों को बी पी एल यू बरहट के द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक सजंय कुमार ने कि सरकार जीविका समूह से जुड़ कर विभिन्न प्रकार के योजना चला रही है।जीविका दीदी सभी लोगों को समुह में जोड़कर योजनाओं लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि समूह से जुड़े हुए सभी जीवका दीदी के बच्चे इससे जुड़कर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।मौके पर रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ने कहा की जीविका समूह से जुड़े दीदी के बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना से प्रशिक्षण कराया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त हो जाने के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अनुभव को बारे में विस्तार पूर्वक से लोगों को जानकारी दिया।कार्यक्रम में कौटिल्य कुमार, राहुल कुमार, विनोद कुमार अलावा जीविका दीदी एवं अभिभावक उपस्थित थे।