सोनो प्रखंड के बोगैया गांव मे जदयू का बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि ‘जब तक मेरा प्राण रहेगा, मैं चकाई की जनता की सेवा करता रहूंगा,मैं यहां का नेता नहीं घर-घर का बेटा हूं,हर आंगन में जाता हूं, यहां की जनता के सुख-दुख में सदैव साथ हूं, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सच्चा सिपाही हूं, मैंने आप लोगों की इमानदारी से सेवा किया है,और आगे भी करता रहूंगा, मैं जात पात पर विश्वास नहीं करता, मैं विकास पर विश्वास करता हूं. साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर कहा कि ‘मेरी संपत्ति आजादी से पूर्व की है चाहे तो आरटीआई द्वारा जांच करवा सकते हैं, आप किसी के बहकावे में ना आएं,यदि अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई है, तो भाई और बेटा समझ कर मुझे माफ कर दें. क्षेत्र में नए-नए नेताओं के आने पर उन्होंने कहा ‘यह बरसाती मेंढक हैं, ऐसे बरसाती मेंढक के बातों में आपको नहीं आना है, ऐसे लोगों से आप सावधान रहें.
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष दिलीप साह ने कहा कि ‘2020 में चकाई में फिर से सुमित कुमार. सुमित कुमार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के पद चिन्हों पर चलने के लिए कृत संकल्प है. इन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा से बीते चुनाव में जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन देने का काम किया. ऐसे युवा नेता जो युवाओं का धड़कन है, अवश्य ही इनको समर्थन मिलना चाहिए’.