सोनो प्रखंड मुख्यालय परिसर के किसान भवन में अंतिम दिन मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई.मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए छुछनरिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मदन यादव उनके प्रस्तावक निवास यादव, अरुण यादव,बलथर पंचायत से राजनंदन यादव प्रस्तावक महेंद्र यादव, दिवाकर यादव अभ्यार्थियों ने नामांकन दर्ज कराया.प्रत्याशी अपने प्रस्तावों को समर्थन के साथ पहुंचे थे. नामांकन काउंटर पर सिर्फ अभ्यार्थी और प्रस्ताव को ही जाने की अनुमति दी गई.
jamui, नक्सली प्रवक्ता अरविंद दा उर्फ अशोक यादव के घर हुई कुर्की जब्ती, कई कांडों में था शामिल
यह बता दें कि कुल पैक्स अध्यक्ष आवेदन 28 है.सोनो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत दहियारी से 2, रजोन-1,लखनक्यारी-3, लालीलेवार-4, बाबुडीह-3, महेश्वरी-4 ,छुछनरिया-6 , बलथर-3 , थमहन-2, में चुनाव होनी है.उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि नामांकन की शुरुआत 30 जनवरी को शुरू हुई और आज अंतिम दिन 2 फरवरी है. कुल नामांकन 28 अभ्यार्थी ने कराई है. अभ्यार्थी की वापसी 6 फरवरी की दोपहर तक कर सकते हैं. मतदान 15 फरवरी मतगणना उसी दिन ही होनी है.निर्वाचन उप पदाधिकारी ममता प्रिया होंगे.इस मौके पर उपस्थित सहायक उप निर्वाचन डॉक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ,धर्मेंद्र कुमार ,कार्यपालक सहायक दीपक कुमार ,शिक्षक सुबोध कुमार शिक्षक समेत सभी कर्मी मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट