सोनो(Jamui Today), प्रखंड अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत भवन में लोक शिकायत निवारण केंद्र का विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया श्री मती रंभा कुमारी खुशवाहा के अध्यक्षा में किया गया. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने कहा कि अब लोगों को हर सुविधा मिलेगा.आरटीपीएस केंद्र खुल जाने से आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा.
बता दें कि आरटीपीएस केंद्र खुल जाने से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, यहां तक कि किसानों को भी दाखिल खारिज कराने का काम भी आसान हो जाएगा. खासकर स्कूली बच्चों को जाति, आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
मौके पर उपस्थित पैरामटिहाना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार रंजन, उप मुखिया चंदन साह, समाज सेवी संजय यादव सुभाष चंद्र यादव, सुरेश भारती, रविंद्र कुमार, रंजीत मंडल, वार्ड सदस्य दशरथ पासवान वार्ड सदस्य मंटू कुमार , साबिर अंसारी, प्रकाश मंडल, महेश कुमार, बैदनाथ मंडल, साधु यादव, बिनोद मंडल, नंदू रविदास आनंदी रविदास शिक्षक, दर्जनों प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट