सोनो प्रखंड अंतर्गत पैरामटीहाना पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए विकास कार्यों का सर्वेक्षण किया गया। प्रखंड के 5 पंचायतों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायतों के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि द्वारा ड्रोन कैमरा की मदद से विकास कार्यों की वीडियो क्लिप तैयार की गई। आगामी 27 दिसंबर को लालीलेवार पंचायत के चरकापत्थर में होने वाले विकास मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की वस्तुस्थिति से पदाधिकारियों सहित आमजन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु, वीडियो क्लिप्स तैयार की जा रही, जिस कार्य हेतु पैरामटियाना, लालीलेवार स्थित अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, चेक डैम, वृक्षारोपण और विद्यालयों की चारदीवारी पर किए गए उत्कृष्ट कलाकृति की तस्वीरें ली गई। उक्त सर्वेक्षण कार्य में पैरामटियाना पंचायत तकनीकी सहायक रंजीत कुमार, रोजगार सेवक विनय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल , सुभाष चन्द्र यादव, रंजीत कुमार, रामठाकुर, तूफानी मंडल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट