चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में रविवार की दोपहर एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लगने से लगभग चार हजार चूजा जिंदा जलकर मर गये. अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आगलगी की इस घटना में सुरेश दास का पोल्ट्री फार्म पूरी तरह जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस घटना में फार्म में रह रहे चार हजार चूजे,पचास पानी पीने का ड्रिंकर,पचास दाना खाने का डिनर सेट,सत्रह बोरा चूजा का दाना, चूजा का दवाई बीस जार जलकर पूरी तरह राख हो गया.
देखिए वीडियो,SDM प्रतिभा रानी की जिले वासियों से अपील, Corona से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं
जिसमें लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने जैसे ही देखा कि आग लगा वैसे ही सभी लोग आग पर काबू पाने के लिए एकजुट प्रयास कर काबू पाया, तबतक सब-कुछ जलकर राख हो चुका था. बाद में ग्रामीणों ने मामले की सूचना भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर राय ने मोके पर पहुँच कर पीड़ित परिवार ढाढ़स बंधाया तथा सरकार से अभिलंब मुआवजे की मांग की. वही पीड़ित का पुत्र पिंकू कुमार ने बताया कि हमलोग पिछले साल कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में घर आकर यही रहकर पोल्ट्री फार्म का धंधा शुरू किए थे,पर आज अचानक फार्म में आगलग जाने से सब खत्म हो गया. इस फार्म से परिवार के बीस लोगो का भरण पोषण चलता था.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट