सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया के नेतृत्व में शुक्रवार को सोनो चौक के समीप मुख्य मार्ग पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. मास्क जांच अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दर्जनों दोपहिया वाहन से बिना मास्क लगाएं सफर कर रहे लोगों को मास्क देकर उसे फाइन वसूला गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने से लोगों की एक दूसरे से बातचीत करने में कोरोना का डर का भय नहीं रहता है. मास्क लगाकर एक दूसरे से बातचीत करने में आप सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने इर्द-गिर्द दुकानदारों को भी हिदायत किया कि बिना मास्क लगाएं लोगों को अपनी दुकान से कोई वस्तु ना दें. लोग जब जागरूक रहेंगे, तो कोविड-19 से हम सभी बच सकते हैं. इस मौके पर उपस्थित नाजीर प्रवीण झा समेत प्रखंड कार्यालय के कर्मी मौके पर मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
देखें वीडियो,चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई