सोनो प्रखंड में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पत्र एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार एवं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो के प्रांगण में बुधवार को कराया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीतारामदास, डीडियो सुनील कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी प्रदीप कुमार आर्य, राजेंद्र दास सहित विभिन्न पंचायतों से आए शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव के तहत अंडर 12 अंडर14 और अंडर 17 के तहत कई स्पर्धाओं का आयोजन कराया गया, जिसमें अंडर 12 वर्ग से 60 मीटर में जितेंद्र कुमार और निशु कुमारी प्रथम स्थान पर रहे वहीं अंडर 14 वर्ग से 100 मीटर की दौड़ में हर्षित राज और निधि कुमारी ने बाजी मारी। अंडर 17 कि प्रतियोगिता में गोपी कुमार और गुनिया सोरेन ने निकटतम प्रतिद्वंदी यों को पराजित किया। दौड़ की अन्य प्रतियोगिताओं में भी 300 मीटर दौड़ में अंडर 12 वर्ग से रविंद्र कुमार और शोभा कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पाया, वही अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में धर्मवीर कुमार और सिद्धि कुमारी, दिवाकर कुमार सिंह और अमीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल की अन्य स्पर्धाओं में भी विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भी अपने जोहर का प्रदर्शन करते हुए जिला आयोजित तरंग मेधा उत्सव के लिए अपना नाम पक्का किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीतारामदास ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत कर प्रखंड का नाम रोशन करने की शुभकामना दी।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट