मजहब के रंगों से बिलकुल अलग है रक्तवीरों के रग में बहने वाले खून का रंग- सुमन सौरभ
जमुई, राधिका अस्पताल द्वारा लछुआर के रहने वाले गरीब परिवार के नौशाद से ओ नेगेटिव ब्लड के नाम पर ₹11000 मांगे जाने का वीडियो वायरल हुआ था.जब जमुई टूडे की टीम ने दूसरे जांच घर में नौशाद का जांच कराया तो उनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव आया था. यह मामला जमुई में बहुत ज्यादा सुर्खियों में है. नौशाद की मदद के लिए प्रबोध जन सेवा संस्थान आगे आया और इस मामले की खुलासा किया.प्रबोध जन सेवा संस्थान द्वारा मरीज नौशाद की काफी मदद किया जा रहा है.
संस्थान के पहल पर नौशाद के ब्लड की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। जी हाँ “मानव रक्षक रक्तदाता परिवार” जमुई सहयोगी रक्तवीर आनंद भगत ने लछुआर ग्राम के मुस्लिम समुदाय के बेहद ही गरीब नौशाद के लिए रेयर रक्त समूह A- का रक्तदान कर निस्वार्थ भाव से अनजान जिंदगी को बचाने का कार्य किया है.
राधिका अस्पताल ने एक मरीज से मांगे थे, खून के बदले में ₹11000,आया एक और चौंकाने वाला खुलासा- देखें वीडियो
जहाँ अभी के दौर में कोई जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो समाज को जाति और धर्म से ऊपर उठकर मानवता का पाठ पढ़ाने में लगे हैं.
आंनद भगत का यह 22 वां रक्तदान है,उन्होंने कहा “मानव रक्षक रक्तदाता परिवार” जो “प्रबोध जन सेवा संस्थान” की एक इकाई के रूप में पुरे भारत वर्ष में रक्तदान जागरूकता के लिए वर्षों से कार्य कर, हजारों लोगों को अब तक निःस्वार्थ भाव से मदद कर चुकी है तथा और भी कई प्रकार के भिन्न-भिन्न कार्य गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए कर रही है. मै गर्व महसूस करता हूं जमुई टीम का हिस्सा होकर.
संस्थान से जुड़े सुमन सौरभ ने जमुई सहयोगी आनंद भगवत को 22 वे रक्तदान हेतु बधाई दिया और उन्होंने कहा हम सभी रक्तदान की परंपरा को जाति, वर्ग व धर्म से ऊपर उठाकर हमेशा समाज की सेवा करते आये है जो आगे भी जारी रहेगा.
जमुई से ऋषभ राणा, नालंदा से अरुण कुमार, मोकामा से पियूष कुमार, पटना से अलोक कुमार, सहरसा से बमबम लाला, मुंगेर से सफ़दर के साथ-साथ कई लोगों ने आनंद भगत को 22 वे रक्तदान हेतु बधाई दिया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट