चकाई/जमुई, प्रखंड के चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय विसनपुर की शिक्षिका मधु सिन्हा के सेवानिवृत्ति पर उन्हें बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई.इस मौके पर विद्यालय परिसर में शिक्षक संजय साह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने समारोह में शामिल होकर उन्हें बिदाई दी. समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता संजीव कौशिक ने कहा कि 14 वर्षों तक मधु सिन्हा ने अपनी सेवा दी है. इनकी अपनी पहचान रही है.एक कुशल शिक्षक में जो कुशल गुण होना चाहिए वो सारे गुण इनमें में मौजूद था.विद्यालय के बच्चों के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है.योगदान एवं सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. अपने कार्यकाल में इनका कार्यकलाप जिस तरह रहा वह हमेशा अनुकरणीय रहेगा।मोके पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओ द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक बबलू दुबे, धनंजय सिंह,दिगम्बर झा ,जयप्रकाश पासवान ,प्रमोद गुप्ता, दिनेश पासवान, आनंद ठाकुर, नारयण दास, हिमांशू कुमार, रामदेव पासवान, स्वेता कुमारी, चमचम कुमारी ,बिनीता कुमारी, रेणु मरांडी, रश्मि कुमारी ,वीणा कुमारी ,विभा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui, यूको बैंक के 78 स्थापना दिवस पर चकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन