चकाई/जमुई, हीरो कंपनी के फर्जी कलेक्शन मैनेजर बनकर बाइक का बकाया किश्ती वसूलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी और उसके बाद चकाई पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह गांव निवासी धनंजय चौधरी जो अपने आप को हीरो कंपनी का फाइनेंसर कलेक्शन मैनेजर बताता था. वह शनिवार को चकाई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव पहुंचकर नसीम भांड के घर पहुंचा. बाइक का बकाया किस्त ₹17000 भुगतान करने को कहा.
जबकि उसने तीन दिन पूर्व ही क़िस्त जमा कर दिया था. तब उस पर शक हुआ उसके बाद उससे पूछताछ करने लगा पूछताछ में संतोषप्रद जबाब नही देने पर ग्रामीनो ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार फर्जी कलेक्शन मैनेजर करीब 1 साल पूर्व तक झारखंड के देवघर इलाके में कलेक्शन मैनेजर का कार्य करता था. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे हटा दिया गया था. तब से लेकर वह लगातार इस तरह का फर्जी कलेक्शन मैनेजर बनकर पैसे की वसूली करता था.
3 दिन पूर्व भी उसने चकाई इलाके के ही एक व्यक्ति से ₹18000 बाइक का किश्ती कह कर ले लिया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. इधर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. युवक से भी पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों द्वारा अब तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट