झाझा, फर्जी तरीके से रेलवे ई टिकट बनाने के मामलें में झाझा आरपीएफ ने सूचना के आधार पर जमुई अगहरा से एक साईबर संचालक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लैैपटाॅप,मोबाइल फोन एवं रेलवे टिकट बरामद हुआ है। वही पकड़े गये संचालक को आरपीएफ ने झाझा आरपीएफ थाना लाया और उससे पूछताछ किया। जानकारी देते हुये आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि फर्जी तरीके से जमुई में रेलवे ई टिकट बनानें की सूचना वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। जिसके बाद तकनीकी सहायता से उक्त साईबर कैफे का बता चला। जिसके बाद आरपीएफ टीम तैयार करने के बाद जमुई थानाक्षेत्र के अगहरा में मनीष साईबर कैफे में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वह रेलवे ई टिकट गलत ढंग से बनाते संचालक मनीष कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान साईबर कैफे से कुल दस रेलवे ई टिकट बरामद हुआ है जिसमें 9 पुराना तथा एक नया रेलवे ई टिकट बरामद हुआ। वही छापेमारी के दौरान साईबर कैफे से रेलवे ई टिकट बनाने में उपयोग किये जाने वाली सामग्री को जब्त किया गया और पकड़े गये संचालक से पूछताछ करने के बाद उसके खिलाफ आरपीएफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरपीएफ आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट