सोनो, शुक्रवार को संध्या समय चरका पत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत जरकारा गांव में बज्रपात से एक युवक की मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार थमहन पंचायत के टहकार गांव निवासी लखन यादव का पुत्र राजु यादव अपने मामा घर रजौन पंचायत के जरकारा गांव गया था , जहां पर वे जरकारा गांव से सटे रुपनातरी बहीयार मे अपने मामा के साथ खेत पर काम कर रहा था , तभी अचानक बारिश के साथ जोरदार ठनका गिरने से वे मुर्छित हो गये । स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक टेम्पो पर लोडकर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
आपको बता दें कि इस साल भारी बरसात और बज्रपात होने की वजह से जमुई जिला में काफी मौतें हो रही हैं। सरकार और मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर बताया जा रहा है कि भारी बरसात और बिजली कड़कने के दौरान जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
बज्रपात की वजह से चरका पत्थर थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत

मृतक राजू यादव, बज्रपात से हुई मौत