जमुई, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के बालाडीह गांव में सोमवार को अचनाक बज्रपात होने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालाडीह गांव निवासी सीताराम महतो के रूप में हुई। परिजनों ने बताया की सीताराम महतो खेतों में धान की फसल देखने गए थे तभी अचानक पुरजोर बारिश होने लगा और भयानक बिजली कड़की वही बिजली की ठनक से वह खेत में गिर गए और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हालाकि पीड़ित को तुरंत गांव वाले एवं परिजनों अलीगंज सदर हॉस्पिटल लाया गया। सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया । सीताराम महतो अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गई । पुरसंडा पंचायत के मुखिया ने आपदा प्रबंधन के तहत सरकार से मुआवजा तथा पारिवारिक लाभ की मांग की है एवं शोक व्यक्त किया है। सभी परिवार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया।
वही जिले के खैरा प्रखंड के चरघरा निवासी 49 वर्षीय रामवीर यादव की वज्रपात से मौत हो गई है। रामवीर यादव के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता मवेशी चराने के लिए खेत में गए थे उसी दौरान नहर के पास वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क