सोनो थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बटिया झुमराज बाबा मोड़ स्थित एक सेवा केंद्र मे संचालित मोबाइल की दुकान पर बिति शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा तीन लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई है , साथ ही दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर चोरों ने अपने साथ ले गया । बताते चलें कि दहियारी पंचायत अंतर्गत भेड़ीया गांव निवासी देवेंद्र गुप्ता का पुत्र प्रमोद गुप्ता झुमराज बाबा मोड़ बटिया मे एक दुकान भाड़े पर लिया था.जिसमे ग्राहक सेवा केंद्र एवं मोबाइल बिकरी तथा रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था.शुक्रवार की रात प्रमोद गुप्ता प्रतिदिन की भांति दुकान को बंद कर अपने घर भेड़िया गांव चला गया था, तभी अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछे लोहे की रॉड से दिवाल को काटकर सेंधमारी करते हुए दुकान के अंदर प्रवेश कर गया ओर गल्ले में रखा नगदी एक लाख रुपए एवं आलमारी में रखा तकरीबन दो लाख रुपए मुल्य का किमती और न्यु मोबाइल चोरी कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला.
बताते चलें कि चोरों ने सिर्फ किमती मोबाइल ओर नगदी लेकर भागा है, जबकी आलमारी में रखा कम किमत की दर्जनों मोबाइल को हाथ भी नहीं लगाया , जिससे यह प्रतित होता है कि इसी सातिर चोरों के द्वारा पुरे सोनो प्रखंड क्षेत्रों में हो रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इधर चोरी हो जाने के बाद व्यवसाई प्रमोद गुप्ता एवं उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. चोरी हुए इस घटना की जानकारी सोनो पुलिस को मिलते ही मौके पर अपने सीआईएटी के जवानों के साथ पहुंचे. सोनो थाना एएसआई मौहमद तैयब अंशारी ने चोरों द्वारा काटे गए दिवाल एवं चोरी गए सामानों की जांच पड़ताल करते हुए चोरों पर कानुनी कार्रवाई करने का आश्वासन व्यवसाई को दिया. बताते चलें कि लॉक डाउन के बाद सोनो प्रखंड छेत्रों में चोरों का उत्पात शुरू हो गया है, जिस कारण लोग काफी डरे हुए हैं. ज्ञात हो कि बिते एक सप्ताह पुर्व इसी गांव में बसंत बरनवाल का पांच लाख रुपए मुल्य की पीक अप वैन की चोरी हो गई है ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट