🔴अनलॉक होते ही झुमराज स्थान में लगने लगी वाहनों की लम्बी लम्बी कतार
🔴पूजा के वाहने को लेकर हज़ारों की संख्या में जुड़े श्राद्धालु
सोनो, करोना संक्रमण के रोकथाम के बिहार सरकार कई दिशा निर्देश जारी कर रखा है. वही सोमवार को बटिया स्थित झुमराज स्थान में अहले सुबह से ही वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लगने लगा. सुबह जो शुरू हुआ जो दिन भर तक यह नजारा जारी रहा. बिहार सरकार ने लॉक डाउन तोड़ अनलॉक करते ही, लोग प्रखंड के बटिया स्तिथ झुमराज बाबा के मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कोविड-19 की सारी नियमो को ताक पर रख पूजा अर्चना व बकरे की बलि चलाने के लिए भीड लगना शुरू हो गया. जो सीधे तौर पर करोना संक्रमण को आमंत्रित करने का खेल दिन भर जारी रहा.
ऐसे में उक्त धार्मिक स्थानों पर जम के उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ. बताते चलें कि झुमराज स्थान में पिछले एक साल से पूजा अर्चना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पाबंदी लगा रखा है. लेकिन अनलॉक होते ही श्राद्धालू की भीड़ उमड़ पड़ी. उक्त धार्मिक स्थलों पर सोमवार के सुबह से शाम चार बजे तक लगभग दस हज़ार की संख्या में भक्तजनो पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच गये. इस दौरान चार हज़ार बकरे की भी बलि दी गई है.अगर इस तरह से ही छूट दी गई तो कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बच पाएगी.
लिहाजा ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए. ताकि कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने से रोका जा सके. लेकिन लोग प्रशासनिक छूट के बाद बीते दिनों में उत्पन्न बिषम परिस्थितियों भूल गये और खुले आम झुमराज बाबा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को लेकर बगैर मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग धज्जियां की उड़ाते नजर आये. ज्ञात हो बाबा झूमराज मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी है.बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.और प्रशासन पूरी तरह से मौन है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट