बरहट,उचच्चको ने उड़ाए स्वर्ण व्यवसाई के बैग,इस घटना के बारे में स्वर्ण व्यवसायी सुधीर ठठेरा ने बताया कि अपने घर नीमा भचियार से बरहट जावातरी सुबह10:30बजे अपनी दुकान पहुंचा और अपनी बाइक को दुकान के बाहर लगाकर दुकान का शटर खोलने गया. इसी क्रम में पहले से घात लगाए बैठे उचक्को ने बाइक में टंगे आभूषण के बैग को उड़ा ले गये. बैग में लगभग ₹250000 के आभूषण थे.
स्वर्ण व्यवसाई ने बताया की बैग मे तीन किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के आभूषण थे. स्वर्ण व्यवसाय ने आसपास के दुकानदार और लोगों से इस घटना के बारे में पूछा तो कोई कुछ नहीं देखने की बात कही. इधर स्वर्ण व्यवसाई और आसपास के दुकानों के यहा सीसीटीवी नहीं लगे रहने के कारण घटना के बारे में पता नहीं चल पा रहा है.जिसके बाद स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी सूचना बरहट पुलिस को दिया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही बरहट थाना के प्रभारीथानाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही.इधर स्वर्ण व्यवसाई ने बरहट थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट