चकाई प्रखंड के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांमदह बाजार में हुए पोस्टरबाजी मामले में रविवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब पोस्टर में नाम रहने वाले ग्रामीण राजेंद्र पंडित , शूकर पंडित आदि ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यह पोस्टर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उन लोगों को भयभीत करने के लिए लगाया गया है. गांव के ही शरारती लोगों ने हम लोगों को डराने धमकाने के नियत से नक्सलियों के नाम पर पोस्टर लगाया है. राजेंद्र पंडित ने बताया कि पोस्टर में कहा गया है कि कुम्हार टोली के कुछ ग्रामीण जो पौलुष को सहयोग करेंगे. उन सभी को छ इंच छोटा कर दिया जाएगा.
पोस्टर सटे जाने के दूसरे दिन सुबह में भी साटे गए पोस्टर स्थल पर हम लोगों को गाली गलौज कर रहे थे. उसके एक दिन पूर्व भी हम लोगों के घर पर आकर मारपीट करने की धमकी देकर गए थे. कुम्हार टोली स्थित पोलूश हेमब्रेम के निजी जमीन में जबरन सड़क बनाने को लेकर उन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. घटना से हमारा पूरा परिवार दहशत में है. राजेंद्र पंडित और शुक्र पंडित ने बताया कि इस संबंध में उन लोगों द्वारा मामले की लिखित सूचना पुलिस को भी दी गई है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट