सोनो प्रखंड के अंतर्गत बटिया बाजार के समीप बाबा झुमराज मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. यह बता दें कि लॉकडाउन होने के क्रम में मंदिर परिसर में पूजा अर्चना बन्द कर दिया गया था,इस मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार बुधवार,शुक्रवार को बिहार झारखंड बंगाल के श्रद्धालुओं काफी संख्या में पहुंचते हैं,जो इस मंदिर में मन्नत मांगने आते हैं उसकी मुरादें पूरी होने पर यहां बकरे की बलि दी जाती थी, कोविड-19 को देखते हुए मंदिर परिसर में बलि प्रथा की पूजा बंद कर दी गई थी, कोविड-19 को देखते हुए इस मंदिर की पुजा पाठ को शुरू करने को लेकर सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस मंदिर में पुनः सोशल डिस्टेंसिग के साथ पूजा अर्चना की शुरुआत करने को लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड कमेटी के सदस्यों से कहा गया कि इसे जल्द ही चालू करवाने का प्रयास करें.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई की विकास की योजना