जमुई/चकाई,पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर दास टोला में एक मिट्टी के घर का कच्चा दीवार गिर गया। दीवार की चपेट में आकर दुलमपुर निवासी जीवलाल दास की पत्नी विनीता देवी 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की बड़ी बेटी बसंती देवी ने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी के घर का दीवार कई जगह भींग गया था. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह उसकी मां घर से बाहर निकल रही थी. तभी दीवार का एक बड़ा हिस्सा गिर गया और उसकी चपेट में मां आ गई. मेरे द्वारा हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने मिट्टी में दबे मेरी मां को निकाला. लेकिन तब तक मां की मौत हो चुकी थी.
इधर महिला की मौत से घर में मातम पसर गया. मृतक के छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पति देवघर में रहकर मजदूरी करता है. इधर महिला की मौत से उसकी बेटी बसंती देवी, सुमन कुमारी ,अंजनी कुमारी, भारती कुमारी एवं बेटा राजेंद्र दास एवं राकेश कुमार का रो रो कर बुरा हाल है.
मृतक की सास कोलिया देवी एवं ससुर गोविंद महरा भी बहू की मौत से सदमे में है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता प्रसादी पासवान,मो.शाहनवाज ,अरशद आजाद आदि मृतक के घर पहुंचे और मृतक के बच्चों को ढांढस बंधाया.
बारिश से आधा दर्जन घरों को नुकसान
पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. दुलमपुर गांव में जीव लाल दास का मिट्टी का घर का दीवार गिर जाने से जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं आज चकाई गांव में रतन राय एवं त्रिपुरारी प्रसाद का घर का दीवार बारिश में गिर गया. जिससे 50 हजार का नुकसान हुआ है. दोमुहान गांव में मोहम्मद मिस्टर का घर का एक हिस्सा बारिश में गिर गया.जिससे 30 का नुकसान हुआ. कोराने गांव में भी एक घर गिर गया जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
बारिश से दीवार गिरा, चपेट में आकर महिला की मौत, बारिश के कारण प्रखंड में आधा दर्जन घर गिरे
