बरहट थाना के सुखलेवा गांव से बालू माफियाओं द्वारा जब्त तीन ट्रैक्टर को छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष को सूचना मिली की सुखलेवा नदी घाट से बालू माफिया बालू की निकासी कर रहे हैं जिस कारण सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है। जानकारी पाकर बरहट थाना की गस्ती दल मंगलवार की अहले सुबह नदी घाट पर छापा मारा तथा अवैध बालू लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर लिया।
पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जप्त किए जाने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में बालू माफिया इकट्ठा हो गए और पुलिस के साथ बदसलूकी तथा रोड़ेबाजी कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया। इस रोड़ेबाजी में बच्चे एवं महिला भी शामिल बताए गए । हालांकि इस रोड़े बाजी में किसी पुलिस वाले के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी पाकर बरहट थानाध्यक्ष दर्जनों जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे, किंतु तब तक सभी बालू माफिया फरार हो चुके थे । सूत्रों के अनुसार जप्त दो ट्रैक्टर सुखलेवा गांव का तथा एक ट्रैक्टर डाढा गांव का बताया गया है।इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार कहते हैं कि पुलिस बालू माफियाओं की पहचान कर रही है।शीघ्र ही न्यायोचित कार्रवाई करेगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट