जमुई/चकाई, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीताड़ हटिया से लगातार हो रही बाइक चोरी से परेशान लोगों ने आखिरकार कई मशक्कत के बाद रविवार को बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उस वक्त दबोच लिया जब दोनों चोर एक बाइक को मास्टर चाभी से खोल रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वासुकीताड़ हटिया से लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. पिछले 6 माह से भी अधिक समय से लगभग आधा दर्जन से भी अधिक बाइक चोरी हो चुकी थी. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान थे. इसी क्रम में रविवार को हटिया में सब्जी खरीदने आए चंद्रमंडी निवासी गणेश पंडित अपनी बाइक खड़ी कर एक दुकान में सामान खरीद रहे थे.इसी दौरान दो युवक उनकी गाड़ी के पास आए और अपने साथ रहे मास्टर चाबी से लोक गाड़ी को खोल लिया.
इसी दौरान बाइक मालिक गणेश पंडित की नजर दोनों युवकों पर पड़ी.जैसे ही दोनों युवक बाइक को स्टार्ट कर लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान गणेश पंडित ने जमकर शोर मचाया. जिससे स्थानीय लोग जुटे और बाइक लेकर भाग रहे दोनों चोरों को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गए बाइक चोर की पहचान झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत बरमसिया निवासी सोनू कुमार सिंह पिता अभय कुमार सिंह एवं देवघर के ही योगीडीह गांव निवासी उदय दास पिता उपेंद्र दास के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से बाइक चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवकों ने स्वीकार किया कि उन लोगों के गिरोह में कई अन्य सदस्य हैं जो इस इलाके में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट