बरहट -बिजली चोरी के आरोप में बरहट सेक्शन अंतर्गत के बरियारपुर एवं मलयपुर बस्ती पर गांव के आठ लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत चोरी करने का आरोप बरियारपुर गांव के बिरजू यादव पिता हरि यादव, अनिक यादव पिता मरारी यादव, सुनील यादव, पिता स्व जागो यादव तथा विदेशी यादव पिता नौरंगी यादव तथा बस्ती गांव के श्यामसुंदर राम पिता जागू राम विनोद राम पिता नरसिंह राम रंजीत राम पिता भरत राम मनोज कुुमार पांडे पिता स्वर्गीय राजेंद्र पांडे के रूप में की गई है। छापामारी दल का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता अनीश कुमार केे नेतृत्व में की गई । मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता जमुई लोकनाथ कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में भारी मात्रा में विद्युत चोरी की जाती है। विद्युत चोरी को रोकने के लिए कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर सभी प्रखंड में छापामारी करने का निर्देश दिया गया। सहायक विद्युत अभियंता अनीश कुमार के नेतृत्व में मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती एवं बरियारपुर गांव में रविवार को छापामारी किया गया जिसमें सबों के घर पर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया गया।कनीय अभियंता ने बताया कि इस चोरी में दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लाखों रुपए की क्षति हुई है। इस आशय को लेकर मलयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।