सिकंदरा थाना क्षेत्र के सबलबीघा मजार इनदिनों काफी चर्चा में है,इतना ही नही आज तो हद हो गया.
आधुनिक युग में भी मुर्दे को जिंदा करने के लिए घंटों झाड़-फूंक का खेल खेला गया. बता दें कि एक ओर जहां देश बिज्ञान में तरक्की कर रहा है दुनिया चांद पर जा रही है नए-नए उपकरणों की खोज हो रही है. तो वही जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में एक ऐसा अंधविश्वास का मामला सामने आया है कि मुर्दे को रखकर जिंदा करने का खेल घंटो चलता रहा.बता दें कि सिकंदरा कहार टोली निवासी नाजो राम का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार को दिल्ली में काम करने के दौरान 8 साल पूर्व चोट लगी थी. उसी चोट के असर के कारण नस ब्लॉकेज होने पर 3 वर्षों से धर्मेंद्र कुमार बीमार चल रहा था.वही बताया जाता है कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिवार वालों के द्वारा झाड़-फूंक करने के लिए 5 दिन पूर्व सबलबीघा मजार पर लाया गया था.
जहां झाड़-फूंक प्रतिदिन किया जा रहा था. वही अचानक सोमवार की रात्रि करीब 12:00 बजे युवक की तबियत काफी बिगड़ जाने से मृत्यु हो गयी. जिसके बाद वह भूत भरने के दौरान कुछ महिलाओं के द्वारा अंधविश्वास का अफवाह फैलाया गया. अफवाह में बताया गया कि मृतक के चाची के द्वारा जादू टोना कर दिया गया है. चाची मजार पर आएगी और मृतक को छुएगी तो वह जीवित हो जाएगा.इसी अंधविश्वास को लेकर मंगलवार की सुबह सिकंदरा जमुई रोड स्थित कहर टोली के लोगों में हलचल मच गई.
सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मृतक के चाची को मजार पर लेकर पहुंच गये. जहां मजार के मोजावीर मोहम्मद नेजाम शाह के द्वारा मुर्दे को बार-बार पानी पढ़कर पिलाने के लिए दिया जा रहा था. यह खेल सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक चला. जहां बेवजह आरोप लगाते हुए मृतक के चाची स्वर्गीय शंकर राम की पत्नी नीलम देवी एवं इनकी बहू पिंकी कुमारी को मुर्दे को छूने के लिए कहा गया एवं पानी पढ़कर पिलाया गया. लेकिन घंटों तक कोई असर नहीं होने पर सभी लोग अपना पल्ला झाड़ते नजर आए.
मोजावीर नेजाम शाह से जब पत्रकारों के द्वारा सवाल की गई तो उन्होंने साफ पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मजार पर हाजिरी लगाने वाले शैतानी ताकत के द्वारा इस तरह का अंधविश्वास किया गया. मैंने सुबह में कहा कि मृतक के शव को आप लोग ले जाएं.परन्तु परिजन अंधविश्वास पर अड़े रहे. बता दे कि ऐसी कई घटना इस मजार पर घट चुकी है.मजार के समीप लगभग दर्जनों झोपड़े बनाये गए है.जिसमे कई कई जिले सहित अन्य राज्यों से महिला पुरुष दरबार में हाजिरी लगाने के लिए रहते हैं.प्रतिदिन यह भूतों का अंधविश्वास का खेल खेला जा रहा है. एक बार काफी समय पूर्व इस जगह को प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया था.परन्तु फिर वही अंधविश्वास वही अफवाह फैलाई जा रही है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट