जमुई, बिहार-झारखंड सीमा से सटे तेतरिया मोड़ पर भेलवाघाटी पुलिस ने शराब के साथ चकाई और सोनो थाना क्षेत्र के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बाइक से शराब ढुलाई कर बिहार ले जाए जाने के मामले में भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा शराब के साथ पकड़े गए युवको के साथ चतरो के लाइसेंसी शराब दुकान के मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गयी हैहै. इस मामले में शराब के साथ गिरफ्तार तीनो युवक चकाई थाना क्षेत्र के केचुआ के महेंद्र बेसरा सोनो थाना क्षेत्र के बेरहाबांक के इंद्रदेव कुमार यादव व कटहराटांड़ गांव के विपिन कुमार को जेल भेज दिया गया है.
युवको के द्वारा बाइक में शराब लादकर जमुई के इलाके में ले जाया जा रहा था. बाइक सवारों के पास से किंगफिशर के 48 केन बियर, हंटर कंपनी की 72 पीस बियर, 45 पीस रॉयल चैलेंज शराब के बोतल और इम्पेरियल ब्लू समेत कई और कंपनियों की महंगी शराब से भरी बोतल बरामद हुई है. भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग बाइक में अलग- अलग ब्रांड की शराब और बियर लेकर जमुई के सोनो जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एसआइ बुद्धिनाथ मार्डी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के तेतरिया के पास सड़क में आवाजाही पर नजर रखी जा रही थी. रात में एक साथ जा रहे तीन बाइक सवारों को रोककर जांच की गयी तो बाइक में शराब लदा हुआ पाया गया.
Viral Video: मामी को हुआ भांजे से प्यार, सामाजिक मर्यादा को तार-तार करते हुए दोनों ने किया शादी
थाना प्रभारी के मुताबिक तीनो युवको ने पूछताछ में बताया कि चतरो स्थित लाइसेंसी शराब दुकान से जमुई इलाके में ले जाया जा रहा था. इस मामले में शराब के साथ पकड़े गए तीन युवक के साथ कि चतरो के शराब दुकान के मैनेजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए, पकड़े गए तीनो युवक जेल भेज दिया गया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट