सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय लखीसराय रोड स्थित फौजी शॉपिंग मॉल के मीटिंग हॉल में सोमवार को बिहार प्रदेश ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष मुरारी कुमार एवं महासचिव बौआ जी उर्फ संजीवनी के नेतृत्व में चिमनी संचालकों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई . बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संघ के अध्यक्ष मुरारी कुमार ने कहा कि सरकार सरकारी योजना में लाल ईट को लगाना बंद कर दिया है.
जिसको लेकर हम सभी ईट निर्माता संघ के सदस्य 13 सितंबर को पटना में एक कार्यक्रम आयोजित कर माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे,एवं अपनी अपनी बात रखेंगे.सरकार फ्लाई ऐश ईट अपनी योजनाओं में लगा रही है. जिसके कारण लाल इट की बिक्री काफी कम हो गया है. एक चिमनी भट्टे से सैकड़ो लोग जीवन यापन कर रहे है. सरकार से अपील की जाएगी कि लाल ईट को भी अपनी योजना में शामिल की जाए, नहीं तो सरकार खुला ऑप्शन दे की किसी भी योजना में अपने मन मुताबिक इट का प्रयोग किया जा सके.
इस दौरान बैठक में ईट भट्ठा संघ के सदस्यों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा.मौके पर संघ के सचिव कौशल किशोर सिंह, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष संजीत कुमार, मोहम्मद हासीब अली, विनोद कुमार, निशी सिंह, रंजय कुमार, नवीन कुमार, रामानुज सिंह, मनोज सिंह, महात्मा जी, बिट्टू कुमार, सरवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नन्हे जी सहित दर्जनों की संख्या में चिमनी मालिक ने भाग लिया.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट