कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बिहार में लॉकडाउन जारी है. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए कड़ा निर्णय लेते हुए लॉकडाउन को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक 16 दिनों के लिए मौजूदा लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. जो पाबंदियां इस लॉकडाउन के दौरान थी वही पाबंदियां नए लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेगी. इसके लिए बिहार सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है.दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत होगी। ऑनलॉक -3 के तहत केन्द्र ने नाइट कर्फ्यू से छूट दी है पर बिहार में यह जारी रहेगा।
कोरोना के बढ़ते रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन-5 लागू किया है।