बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ बिहार के आरजेडी नेता लगातार हमलावर हैं. नेता विपक्ष एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बीजेपी के वर्चुअल रैली के विरोध में थाली पीट पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. बिहार में जगह-जगह आरजेडी कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहे पर थाली पीट कर विरोध प्रदर्शन किया.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि
“वर्चुअल रैली में खोली नोटों की थैली
लेकिन ख़ाली है ग़रीबों की थाली,
जनता आपको घर बैठायेगी हाथ ख़ाली
तब करना हज़ारों डिजिटल चुनावी रैली
किसान, नौजवान व ग़रीब विरोधी सरकार के विरुद्ध आज बिहार ने थाली बजाकर विरोध प्रकट किया क्योंकि ग़रीबों का पेट और थाली, है ख़ाली”
पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ,तेज प्रताप यादव,राबड़ी देवी, राजद कार्यकर्ता एवं समर्थक द्वारा थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
पूरे बिहार मैं बीजेपी के वर्चुअल रैली के खिलाफ आरजेडी नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ जमुई जिला में जमुई के विधायक एवं आरजेडी नेता विजय प्रकाश यादव के नेतृत्व में जमुई जिला के आरजेडी समर्थक एवं कार्यकर्ता सड़कों पर थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया

जमुई विधायक, आरजेडी नेता विजय प्रकाश यादव अपने समर्थकों के साथ वर्चुअल रैली का विरोध करते हुए
तेजस्वी यादव एवं जमुई विधायक विजय प्रकाश यादव द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.