सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया। सोनो थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुझायत घाट पहुंच बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब जप्त करने का प्रयास किया तो, वाहन चालक नदी में ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा। जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया। मौके पर पुलिस ने बताया कि विगत कई दिनों से उक्त घाट से बालू के अवैध कारोबार की सूचना मिलने के पश्चात आज कार्रवाई की गई ,जिसमें आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
वही ट्रैक्टर जप्त करने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि, बालू का कार्य मंदिर निर्माण के लिए किया जा रहा था। जहां निर्माण कार्य में बालू की खपत होने पर बालू की ढुलाई हो रही थी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से ट्रैक्टर छोड़ने की मांग की है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने मामले की उचित जांच पड़ताल के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की बात कही है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट