जमुई पुलिस ने बेंगलुरु सिटी, कर्नाटक से एक होटल व्यवसाई के घर से चोरी हुई जेवरात और नगदी को बरहट थाना क्षेत्र से बरामद किया. इस मामले में बेंगलुरु सिटी के विधानसभा थाना क्षेत्र में होटल व्यवसाई ने जमुई निवासी नौकर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया था. चोरी की रिपोर्ट बेंगलुरु सिटी के विधानसभा थाना कांड संख्या 72/21 दिनांक 15/10/2021 धारा 381 भा०द०वि० दर्ज किया गया था.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि कर्नाटक पुलिस द्वारा मामले की जानकारी दी गई. बरहट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें कर्नाटक के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे. टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अभियुक्त विकास दास सा० जावातरी थाना बरहट के द्वारा मकान में छुपा कर रखे गये लगभग 2.5 किलो सोना का जेवर, चाँदी के जेवर, मोती, कुछ हीरे तथा कुछ आर्टिफिशियल जेवर, सिक्के एवं 4,80000/- (चार लाख अस्सी हजार रूपये) नगद बरामद किया गया. नोटों की गडडी पर बैंगलौर बैंक का सिल लागा हुआ पाया गया. अभियुक्तों को छापेमारी की भनक लग गई थी जिसकी वजह से अभियुक्त मौके से फरार हो गया.
छापेमारी टीम में पु०अ०नि० चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष बरहट,पु०अ०नि० कामेश्वर जी प्रसाद, पु०अ०नि० शिवशंकर तिवारी, पु०अ०नि० रामविनय सिंह, पु०अ०नि० विधानन्द कुमार,पी०टी०सी० 41 राम सुरेश प्रसाद सिंह,सभी सशस्त्र बल एवं बेंगलुरु पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि इस चोरी के मामले का उद्भेदन जमुई पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट