जमुई/चकाई,सुरक्षाबलों को सोमवार की सुबह उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब चकाई पुलिस और सुरक्षाबलों ने बेहद गुप्त तरीके से कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी इतनी गुप्त तरीके से हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी. गिरफ्तार नक्सली चकाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमोरिया पंचायत के मंझलाडीह गांव का निवासी अजीत उर्फ साहब उर्फ गुरुवा बताया जाता है.हालाकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बारे में बताने से इंकार कर रही है.सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए उक्त नक्सली बेंगलुरु चला गया था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह ट्रेन से बैंगलोर से लौट रहा है. जिसके बाद सोमवार की सुबह उसे जसीडीह स्टेशन पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों से पता चला है कि पूछताछ में उसने कई अहम जानकारी दी है.गिरफ्तार नक्सली पूर्व में नक्सली नेता सिद्धू कोरा के साथ काम कर चुका है.वह संगठन में काफी अहम माना जाता है. उसपर चकाई, चरकापत्थर और भेलवाघाटी थाना में नक्सली मामला दर्ज है. फिलहाल वह मतलू तुरी के दस्ते के लिए काम करता था. लेकिन कुछ दिनों से पुलिस से बचने के लिए बाहर चला गया था. वही चकाई थाना की पुलिस गिरफ्तारी के बारे में पूरी तरह इंकार करती है. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर जमुई के एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि अभी इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.जानकारी होगी तो दिया जाएगा.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट