चकाई/जमुई,बिहार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक मे मुख्य अतिथि शतरुण चुंग , राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र फडके , राष्ट्रीय संयोजक रीता शर्मा,डॉ हिना चंद्र, लखीसराय मुंगेर जमुई प्रभारी राजेश कुमार पांडेय, जिला संयोजक रामदेव राव ने भाग लिया.
बैठक मे कई महत्वपूर्ण बाते रखी गई. राजेंद्र फ़ड़के ने कहा की हर एक स्कूल या कालेज मे बच्चियो का स्वागत किया जाए और बच्चियो को जागरूक किया जाए. हर क्षेत्र मे गौ हत्या को बंद करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो को जागरूकता अभियान चलाया जाए. ताकि लोग गौ हत्या को रुकवाने के लिए जागरूक हो.
राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फड़के ने वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने और पौधारोपण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हर एक बच्चे बच्चियो के जन्मदिन पर पौधारोपण करने की अपील की. साथ ही रक्तदान का कार्यक्रम भी प्रारंभ करने के लिए कहा.
महिला अपने पैरो पर खड़ा हो इसके लिए मोदी जी के सपना को आगे बढ़ाना है. अगर भ्रूण हत्या रोकनी है तो इसमे कहीं न कही चिकित्सकों के साथ-साथ आम लोगो की भी भागीदारी होती है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट