चकाई, पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत पोझा पंचायत के बेहरा जंगल से करीब बीस वर्षीय एक युवती का शव बरामद किया है. युवती का शव जंगलों के बीच अवस्थित चकाई के चर्चित पिकनिक स्पॉट नारोदह झरना के पास एक पेड़ में फंसा हुआ पाया गया. मृतका के गले मे दुपट्टा बंधा हुआ था. जिससे युवती की हत्याकर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार आस पास के गांवों के ग्रामीण शनिवार को जंगल शिकार करने के लिए गए थे. इसी क्रम में नारोदह झरना के पास पहुंचने पर ग्रामीणों को दुर्गंध का अनुभव हुआ. तब उनलोगों ने आसपास खोजबीन की तो नदी और पहाड़ी के बीच ढलान पर स्थित एक पेड़ में एक लड़की का शव दिखाई दिया. शव देखे जाने के बाद किसी ग्रामीण द्वारा शनिवार की शाम इसकी सूचना चकाई पुलिस की दी गयी. घना जंगल रहने के कारण पुलिस रविवार को करीब तीन किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर शव के समीप पहुंची.
शव ऐसे जगह फंसा था जहां से निकलने के लिए के काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इंस्पेक्टर व चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने हिम्मत दिखाते हुए अपने कमर में रस्सी बांध रस्सी के सहारे किसी तरह उस पेड़ तक पहुंच शव को बांस के सहारे नीचे नदी की ओर गिराया. तब वहां से शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि शव की हालत देखने से करीब एक सप्ताह पूर्व हत्याकर शव फेंका जाना प्रतीत हो रहा है. शव का चेहरा गल गया है . मृतका के गले में दुपट्टा बंधा हुआ मिला है. जिससे युवती की हत्याकर शव को पहाड़ी से गहरे नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन शव पहाड़ी से नदी में गिराने के क्रम बीच मे रहे पेड़ में जा फंसी. पहाड़ी से एक जोड़ा चप्पल भी बरामद हुआ है. शव को कागजी खानापूर्ती के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया है.चकाई पुलिस मृतका की पहचान करने में जुट गई है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट