भगवान महावीर हॉस्पिटल लछुआड़ के द्वारा प्रति वर्ष हजारो लोगो का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जाता है यह अस्पताल खास कर गरीबों के एक वरदान साबित होता है जहाँ ऑपरेशन से लेकर चश्मे दवा सहित मरीजो का खाना तक मुफ्त दिया जाता है मोतियाबिंद व नेत्र की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आत्मबल्लभ जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता के द्वारा संचालित भगवान महावीर हास्पिटल लछुआड़ सदैव सेवा देते रहा है।
इस बार फिर हॉस्पिटल के द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का शुभारंभ रविवार को किया गया।आपरेशन शिविर का शुभारंभ ट्रस्टी मुल्तान चंद सुराना,सचिव महेंद्र डागा,लालचंद सेठिया,निर्मल जी सेठिया,धनराज जी डागा, नरेंद्र कोचर,हास्पिटल प्रबंधक अनिल पाठक ने संयुक्त रूप से किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक अनिल पाठक ने बताया कि भगवान महावीर हास्पिटल में प्रत्येक वर्ष शिविर लगा कर मोतियाबिंद से ग्रसित हजारों लोगों का निःशुल्क आपरेशन किया जाता है। बताया कि इस सत्र में लगभग तीन हजार नेत्र पीड़ित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी शुरुआत सोमवार से की गई। बताया कि सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर 300 मरीजों का आपरेशन किया जाएगा।आपरेशन के पूर्व हास्पिटल परिसर में शिविर लगाया कर मारिजों का रजिस्ट्रेशन के साथ साथ जरूरी चेक अप भी किया गया।अनिल पाठक ने बताया कि आपरेशन कोलकाता के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.देवाशीष बसक व डा.सुदीप सेन के द्वारा किया जा रहा है।चिकित्सकों की टीम में कुल 20 मेडिकल स्टाफ उनकी सहायता में लगे हैं।आपरेशन के उपरांत मरीजों को काला चश्मा व दवा भी निःशुल्क दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अक्टूबर से शुरू होकर आपरेशन शिविर मार्च महीने तक आयोजित किया जाएगा।इसके लिए समय समय पर मरीजों का पंजीकरण व जांच किया जाएगा।इस दौरान आपरेशन कराने वाले मरीज व उनके साथ आने वाले परिजनों को भोजन भी अस्पताल के द्वारा ही उपलब्ध करवाया जाएगा।