जमुई/चकाई,भाकपा माले प्रखंड कमिटी चकाई की और से झारखंड के गिरीडीह जिला के तिसरी प्रखंड के दो व्यवसायी भाईयों चंदन वर्णवाल एवं अंशु वर्णवाल की हत्या खैरा थाना क्षेत्र के गरही डेम के पास होने एवं खैरा थानेदार की लापरवाही के विरुद्ध आदिवासी किसान नेता काॅमरेड कालू मरांडी के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया.
मार्च को संबोधित करते हुए आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने कहा कि 22जून को झारखंड के गिरीडीह जिला के तिसरी थाना क्षेत्र के दो व्यवसायी भाईयों चंदन वर्णवाल एवं अंशु वर्णवाल का अपहरण कर लिया गया था. उनके परिवार के लोगों ने इनके अपहरण की सूचना तिसरी थाना में की थी एवं खैरा थाना क्षेत्र के अपराधियों को भी इस घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया था. खैरा थानेदार को भी बार बार इनके परिवार के लोगों द्वारा कहा जा रहा था परंतु खैरा थानेदार के कानो में जूं तक नहीं रेंगी.फलस्वरूप खैरा थाना क्षेत्र के गरही डेम के पास दोनों भाईयों की लाश बरामद किया गया.जो यह दर्शाता है कि खैरा पुलिस यदि चाहती तो चंदन वर्णवाल एवं अंशु वर्णवाल की जान बच सकती थी. परंतु खैरा थानेदार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. खैरा थानेदार को शीघ्र निलंबित किया जाय एवं इनके कार्य शैली की जांच करे प्रशासन.
वहीं मोहम्मद सलीम अंसारी ने कहा कि बिहार बारूद के ढेर पर खडा है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. नीतीश कुमार की पुलिस सिर्फ लाश उठाने आती है. कार्यक्रम में शिवन राय, राधे साह, संजय राय, बासुदेव हांसदा, फूचन टूडू, सीताराम यादव, राजकिशोर किसकू, वकील पंडित, खूबलाल राणा, भैरो सिंह, धनेशवर यादव, छोटन मरांडी, समेत बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट