जमुई, कार्तिक मास के शुभ आगमन होते ही सोनो प्रखंड क्षेत्र मे भक्ति की बयार बह रही है । सर्व प्रथम जहां इस कार्तिक मास के शुभारंभ होते ही दिपावली पर्व के मौके पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा हर्षोल्लास पूर्वक की गई. वहीं हिन्दुओं का महापर्व छठ पूजा बड़े ही नैम निष्ठा के साथ भगवान भास्कर सुर्य को अर्घ्य अर्पित कर संपन्न किया गया.इसके बाद नौ दिनो तक चलने वाली भागवत महापुराण कथा के प्रवचन से वातावरण भक्तिमय हो उठा. बताते चलें कि सोनो थाना क्षेत्र के दुबेडीह गांव निवासी नारायण यादव का पुत्र सुरेंद्र यादव के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा का समापन शनिवार की अर्ध रात्रि तुलशी विवाह के साथ संपन्न हुआ , एवं रविवार की सुबह विद्वान पंडितों के द्वारा हवन पुजन के साथ इस यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुआ.ज्ञात हो कि नौ दिवसीय इस महायज्ञ का शुभारंभ बिति 22 नवंबर 2020 को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ था.23 नवंबर को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर ओंरा वृक्ष का पूजन , 25 नवंबर को एकादशी पुजन एवं शुभ गृह प्रवेश , 28 नवंबर को तुलसी विवाह एवं 29 नवंबर रविवार को हवन यज्ञ पुर्णाहुति एवं प्रितिभोज के साथ समापन किया गया है. इस बीच पुरे नौ दिनो तक चलने वाली इस महायज्ञ मे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रवचन का आनंद लेकर पुन्य का भागी बने. विद्वान पंडित श्री देवेंद्र पॉडेय ओर सुभाष पाण्डेय के द्वारा महा पुरान मे लिखी प्रवचन बड़े ही विस्तार पूर्वक समझाया. वहीं यजमान के रूप में नारायण यादव एवं उनकी पत्नी श्री मति माया देवी शामिल थी. रंजन कुमार, चंदन कुमार, सुखदेव यादव, फिरो यादव, महेश यादव, दिवाकर कुमार, तथा ग्रामीण इस महायज्ञ में शामिल थे.
योगेंद्र प्रसाद और कुंदन की रिपोर्ट
भागवत महापुराण के प्रवचन से सोनो प्रखंड क्षेत्रों मे बह रही भक्ती की बयार , शनिवार को नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन
