भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में तनाव चरम पर है. दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है. अब नेपाल भी चीन की राह भारत की ओर चल रहा है. नेपाल की इस हरकत से हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. नेपाल सीमा पर नेपाली सेना और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नेपाली पुलिस ने मोतिहारी के बॉर्डर इलाके में गोलीबारी किया जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. इसके बाद पिछले दिनों नेपाल ने भारत के तीन इलाकों- लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी पर दावा करते हुए नया नक्शा जारी किया था. अब ताजा मामला बांध के निर्माण कार्य को रुकवाने का है.
भारत और नेपाल के बीच तनाव की वजह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में निर्माणाधीन बांध का कार्य नेपाली फोर्स ने रुकवाया है. मेंस लैंड में होने का दावा करते हुए नेपाली फोर्स ने बांध का निर्माण कार्य रुकवा दिया है.
नेपाल की ओर से बांध का कार्य रुकवाऐ जाने के बाद पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी ने नेपाल के दावे पर आपत्ति जताते हुए इसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप दी है.
भारत नेपाल सीमा पर तनाव, नेपाली फोर्स ने रुकवाया बांध का काम

प्रतीकात्मक तस्वीर, भारत नेपाल स्थित कोसी बैराज की तस्वीर