चकाई प्रखंड में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश और तेज हवा अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है. भारी बारिश के कारण चकाई थाना क्षेत्र के पराची पंचायत अंतर्गत गादी दास टोला में वर्षों पुराना एक पीपल पेड़ बुधवार की अहले सुबह गिर पड़ा. जिससे आधा दर्जन लोगों के घर उसकी चपेट में आ गए. जिससे गादी निवासी ओमकार दास, खोशन दास, मुंशी दास, टुकन दास ,राजेंद्र दास एवं प्रकाश दास का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.घर में रखा सारा सामान और अनाज बारिश में भींगकर बर्बाद हो गया.
इस दौरान घर में रह रहे राजेंद्र दास, कांति देवी ,संदीप कुमार, डब्लू कुमार एवं बबलू कुमार बाल-बाल बच गए. उन्हें आंशिक रूप से चोट लगी है. इन लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बड़ी अनहोनी टल गई. अन्यथा जानमाल को भारी क्षति होती. मुखिया प्रतिनिधि अशोक दास ने बताया कि इस दुर्घटना में आधा दर्जन घर पूरी तरह बर्बाद हो गए. जिससे लगभग तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.भारी बारिश के कारण लोगों का घर टूट जाने से आधा दर्जन परिवार इस मौसम में बेघर हो गए हैं. उन लोगों के समक्ष रहने के लिए कोई घर नहीं बचा है. मुखिया प्रतिनिधि अशोक दास ,वार्ड सदस्य ब्रह्मदेव दास आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर अविलंब सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में पीड़ित परिवारों ने सीओ अजीत कुमार झा को आवेदन देकर आपदा मद से तत्काल मदद की गुहार लगाई है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट