जमुई/चकाई,संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के 65 में परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर बीडीओ दुर्गाशंकर,सीओ राकेश रंजन, रजिस्टर नवलेश रजक, कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, पूर्व मुखिया प्रसादी पासवान, अंगराज राय, जय प्रकाश पासवान, पृथ्वीराज हेंब्रम, पूर्व प्रमुख कांग्रेस दास सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण किया. 1:00 के बाद अंबेडकर भवन में उनकी जीवनी को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया.
परिचर्चा में भाग लेते हुए बीडीओ दुर्गा शंकर ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन समाज की तरक्की के लिए बीता.उन्होंने अपने घर परिवार की चिंता किए बिना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया. रजिस्टार नवलेश रजक ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षित होकर संगठित बनकर संघर्ष करने से ही उनके सपनों को पूरा किया जा सकेगा.
इस अवसर पर आदित्य प्रकाश रोशन, कुलदीप कुमार, पैक्स अध्यक्ष कांग्रेस दास, शिक्षक मनोज यादव, बालेश्वर दास, संजय कुमार आर्य, सुरेश यादव,अरशद आजाद, प्रहलाद रावत,उत्तम दास,राकेश कुमार रंजन आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी और चकाई जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कैंडल जलाकर मनाया गया और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुखिया कामेश्वर दास , परमानंद दास बालेश्वर दास नित्यानंद राय कामदेव चौधरी दशरथ वर्मा मालती देवी संजय यादव आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट