चकाई, संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आज भाकपा माले चकाई कार्यालय से भाकपा माले, एक्टू एवं खे ग्रामस के कार्यकर्ताओं ने जुलुस निकाल कर चकाई बाजार होते हुए पुनः चकाई चौक पर पहुंच कर प्रतिवाद मार्च सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता खे ग्रामस के राज्य पार्षद कालू मरांडी ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार ने मजदूर के पक्ष में बने सभी कानून को खत्म करने को अमादा है. मजदूरों के पक्ष में जो 44श्रम कानून बनाया गया था एक-एक करके सभी कानूनों को खत्म खत्म कर 4 लेबर कोड बिल बना दिया है. बैकिंग, कोल, रेलवे इत्यादि सभी सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देने की तैयारी हो रही है. यहां तक पुलिस विभाग में 50वर्ष उम्र पार कर गये लोगों को स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति लेने को विवश कर दिया जायेगा.
खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी ने कहा कि निर्माण मजदूर को मिलने वाले अनुदान को भी सरकार नहीं दे रही है. वही कार्यकम के अंत में सभी वक्ताओं ने चन्द्रमंडीह थाना अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के पंजराडीह गांव में अपराधियों द्वारा चिमनी मजदूर युवक सियाराम राय की हत्या पर गहरी संवेदना वयक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग किया अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार किया जाय एवं मृतक के परिजनों को 10लाख मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिया जाय. कार्यक्रम में कारमनी राय, सकलदेव राय, एलियास हेमबरम, राजकिशोर किसकू, सीताराम यादव, धनेशवर यादव, शाहिद अंसारी, फूचन टूडू, हरि पुजहर, कुसमी देवी समेत सभी बडी संख्या में लोग मौजूद थे.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट