लखीसराय, पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि एवं महंगाई से आम लोग आक्रोशित है तो दूसरी ओर इसके विरोध में राजनीतिक पार्टी भी सड़क पर उतर आये . बुधवार को जिले में सीपीआई एवं सीपीएम ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर गुस्सा केन्द्र सरकार पर उतारा. कहा कि महंगाई रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम है.इसे अब गद्दी बने रहने का कोई हक नहीं है.पहले से ही बढ़ती कीमतों से बेजार हुई जनता की कमर और झुक गई है. इस मुद्दे को लेकर लखीसराय मे पैदल मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सीपीआई के प्रदेश सचिव जीतेन्द्र कुमार ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए तेल की कीमतें बढ़ाने का आरोप लगाया.यह पैदल मार्च लखीसराय जिले स्थित शहीद द्वार निकलकर शहर जिला समाहरणालय जाकर या पैदल मार्च धरने के रूप में तब्दील हो गया.
लखीसराय से चांद किशोर की रिपोर्ट