बरहट,प्लस टू शुक्रदास यादव राजकीय उच्च विद्यालय बरहट में पदस्थापित एक गेस्ट शिक्षिका के खाते से जालसाजों ने 35 हजार रुपये उड़ा दिया। पीड़ित शिक्षिका की लखीसराय जिले के बभंनगामा की रहने वाली है। वह मलयपुर स्थित एक किराए के मकान में रहती है। इस धटना के बाद पीड़ित शिक्षिका ने मलयपुर थाना में अज्ञात जालसाजों के द्वारा खाता से पैसे उड़ा ले जाने को लेकर आवेदन दी है। दिए आवेदन में पीड़ित शिक्षिका स्वेता कुमारी के बताई है कि बीते दिन बुधवार की भारतीय स्टेट बैंक का खाता से निर्गत एटीएम कार्ड के माध्यम से मलयपुर बाजार स्थित एक्सिस बैंक एटीएम मशीन से पैसा निकासी के लिए गई थी।
जैसे ही एटीएम मशीन में कार्ड को डाला की मेरी एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गई। वहीं हम कुछ देर इंतजार भी किए लेकिन कार्ड वापस नहीं निकला। तब हमने ट्रांजैक्शन कैंसिल कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एसबीआई का टोल फ्री नंबर पर रिक्वेस्ट कर ही रही थी तभी मेरे मोबाइल पर खाता से पैसा निकासी का एक मैसेज आ गया। इसके बाद हम तुरंत भारतीय स्टेट बैंक खादीग्राम शाखा में जाकर इस घटना की जानकारी ली तो पता चला कि मेरे खाता से 4 हजार पांच सौ 4 हजार पांच करके कुल 35000 जालसाजों ने उड़ा लिया। इसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में मामला दर्ज कराया। लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी इस और बैंक के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय उचित कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।इस संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार कहते हैं कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट