सोनो थाने के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ सोनो पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है.सोनो थाने की गेट पास सघन वाहन जांच अभियान के तहत बेलेरो पिकअप वाहन में 40 कार्टून विदेशी शराब सहित चालक को गिरफ्तार किया गया. सोनो थानाअध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक रणनीति के तहत जाल बिछाते हुए शराब को जप्त किया गया. जप्त शराब गिरिडीह झारखंड से सिकंदरा लें जा रहा था. गिरफ्तार चालक की पहचान अजय यादव पिता बद्री यादव बैकचुरो थाना तिसरी जिला गिरिडीह बताया जा रहा है.बताते चलें कि जांच के दौरान चालक मौके पर से ही भागने की प्रयास किया. उसे पुलिस बल जवानों की सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
सिकंदरा में घटी बड़ी घटना,आक्रोशित लोगों ने किया एनएच को जाम, देखिए जमुई टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
सोमवार की सुबह तकरीबन ग्यारह बजे गिरिडीह से बेलोरो पिकअप वाहन पर 60 बोरा नमक के नीचे छुपा कर 40 कार्टून की रॉयल स्टेज कंपनी की 960 बोतलें 375ml की सभी बोतलें थी.कुल मिलाकर 360 लीटर शराब को लेकर सिकंदरा जा रहा था.जप्त शराब की अनुमति मूल्य दो लाख से अधिक की बतायी जा रही है.बेलेरो पिकअप जप्त गाड़ी नंबर BR 01C 2723 है. मध निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई.बिहार में शराब व्यापार की विक्री, शेवन पूर्ण प्रतिबंधित है लेकिन अवैध तस्करों के गिरोह अवैध रूप से लगातार तस्करी करते आ रहे हैं.इस मौके पर एएसआई मोहम्मद सलीम खां, एएसआई रामप्रकाश राम,एस आई उपेंद्र कुमार सिंह , समेत,दर्जनों पुलिस बल के जवानों मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद और कुंदन की रिपोर्ट
Jamui, माटी का कर्ज चुका रहे हैं डॉक्टर नीरज साह,लक्ष्मीपुर प्रखंड में गरीबों के बीच कंबल का वितरण