जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा उनके कार्यालय वेश्म में बैठक कर आगामी 20 नवंबर 2022 को नशा मुक्त बिहार (फिट बिहार दौड़) का आयोजन करने एवं सफल संपादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी 20 नवंबर 2022 को कटौना- गिद्धौर पथ पर 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर का हाफ मैराथन रेस का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मध निषेध एवं निबंधन विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन जमुई के द्वारा किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि 5 किलोमीटर तक के दौड़ में कक्षा 9 एवं कक्षा 10 तक के बालक या बालिका तथा 10 किलोमीटर की दौड़ में किसी भी आयु वर्ग के पुरुष या महिला प्रतिभागी दौड़ में भाग ले सकेंगे। 5 किलोमीटर दौड़ के प्रतिभागियों को अपने विद्यालय का मूल परिचय पत्र जिसमें जन्मतिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर अंकित हो, दौड़ के समय साथ में लाना अनिवार्य होगा। रेस में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 19 नवंबर 2022 तक श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
जिला पदाधिकारी के द्वारा आगे बताया गया कि मिनी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता (धावक/धाविका) को ₹ 5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक/धाविका को ₹3000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावक/धाविका को ₹ 2000 का पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया गया है साथ ही चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे बताया कि आयोजित हाफ/मिनी मैराथन रेस का उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान (नशा मुक्ति अभियान) को गति देना है साथ ही इस तरह के आयोजन से युवाओं सहित अन्य प्रतिभागियों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास का वर्धन किया जाना है। उन्होंने सभी अहर्ता प्राप्त छात्र/छात्राओं एवं जमुई वासियों से अपील की है कि आगामी 20 नवंबर 2022 को आयोजित हाफ/मिनी मैराथन रेस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। बैठक में अधीक्षक मध निषेध जमुई संजीव कुमार ठाकुर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई, जिला खेल पदाधिकारी जमुई उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क