बरहट – कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद गुरुवार को पंचायत अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय गढ़वा कटौना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुखिया ने बिद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति ,एमडीएम संचालन ,रसोई घर,शौचालय एवं पीने का पानी की व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान विद्यालय में पढ़ने आए बच्चों को स्कूल ड्रेस में नहीं देख मुखिया ने नाराजगी जाहिर की।वहीं इस भीषण गर्मी में बंद विद्यालय में पानी पीने के लिए लागए गए चापाकल खराब रहने पर मुखिया ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया।तथा जल्द से जल्द चापाकल दुरुस्त कराने को कहा।मौके पर मुखिया ने बताया की विधालय में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने ओर बच्चों को सरकारी योजनाओं का सही से लाभ मिल रहा है की नहीं जिसको लेकर बिद्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान बिद्यालय का चापाकल खराब व बच्चों की स्कूल ड्रेस में नही पाया गया। जिसकी सूचना शिक्षा विभाग व पीएचडी विभाग के कनिय अभियंता को दी गई है। बिद्यालय में मात्र 80 बच्चे उपस्थित पाया गया।उपस्थित बच्चों से मुखिया ने मन लगा कर पढाई व प्रत्येक दिन स्कूल आने की नसीहत दिया।निरीक्षण के दौरान सतेंद्र सिंह,अभिनव सिंह ,सुशील कुमार आदि ग्रामीण साथ में थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट